उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति नवाब मलिक ने की बीजेपी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे की कड़ी निंदा! याद दिलाई अयोध्या की हार 11th November 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि ‘हम एक हैं तो सेफ हैं’। उन्होंने बीजेपी के बंटोगे तो कटोगे नारे की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने से बीजेपी को कभी फायदा नहीं होगा। अयोध्या की हार को याद दिलाते हुए नवाब मलिक ने कहा कि वहां मंदिर बनने के बाद भी बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। मानखुर्द शिवाजी नगर से एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक ने कहा है कि ‘बंटोगे तो कटोगे’ जैसे बयान काफी निंदनीय हैं। इस तरह की बयानबाजी से देश को कोई फायदा नहीं हो सकता है। उत्तर प्रदेश में इस तरह की राजनीति की वजह से बीजेपी को बहुत नुकसान हुआ है। अयोध्या में मंदिर बनने के बाद भी भाजपा को उत्तर प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा। इसलिए धर्म के आधार पर राजनीति करना लंबे समय तक नहीं चल सकता। हमें पूरा विश्वास है कि देश में राजनीति आधारभूत मुद्दों पर होनी चाहिए। हम चाहते हैं कि कोई भी हिंदू-मुसलमान के नाम पर देश को न बांटे। एनसीपी नेता मलिक ने कहा कि जब 1992 में उत्पात चरम सीमा पर था, उस समय बाबरी मस्जिद गिराई गई। पूरे देश में दंगे हुए। उत्तर प्रदेश भी इस दंगे में झुलस रहा था। ऐसे में कल्याण सिंह जी की सरकार बर्खास्त कर दी गई, लेकिन 4 महीने के भीतर चुनाव हुआ और भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार गई।सालों बाद कोर्ट के आदेश से मंदिर बना। मंदिर निर्माण के बाद भी बीजेपी उत्तर प्रदेश में बुरी तरह से चुनाव हार गई। धर्म आधारित राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती है। एनसीपी नेता ने आगे कहा कि रोटी, कपड़ा और लोगों से जुड़े मसलों पर राजनीति होनी चाहिए। लोगों के विकास पर बात होनी चाहिए। धर्म के नाम पर राजनीति देश में नहीं होनी चाहिए। हमारा बयान है ‘एक हैं तो सेफ हैं’ उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई हर कोई एकजुट रहे। धर्म भाषा और प्रांत के नाम पर देश को बांटने का काम न करे। सारे देशवासी एक रहेंगे तो देश एक रहेगा और सेफ भी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर इस दृष्टिकोण से काम करेंगे तो देश वाकई में आगे बढ़ेगा। बीजेपी को भी इसी नजरिया को आगे रखकर देश में राजनीति करनी चाहिए। नवाब मलिक ने कहा कि अजीत पवार इस बार के चुनाव में ‘किंग मेकर’ साबित हो सकते हैं। Post Views: 63