ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर अंटॉपहिल में लापता वृद्ध महिला के मिलने के बाद अब युवक की खोज में जुटी पुलिस 23rd January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई अंटॉपहिल पुलिस थाने अंतर्गत आने वाले अजमेर यादव चाल से पिछले हफ्ते एक वृद्ध महिला के लापता होने की चर्चा अभी थमी नहीं थी कि अब बीते मंगलवार को एक 21 वर्षीय विशाल सिंह नामक युवक की रहस्यमय तरीके से लापता होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। यह युवक नूरा बाजार में सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का जीविका चलाता था और मंगलवार के दिन अचानक से शेख मिश्री दरगाह से गायब हो गया। अंटॉपहिल पुलिस की मेहनत रंग लाई और तलाशी अभियान के दौरान, उन्हें वृद्ध महिला का पता चल गया। पुलिस ने महिला को चाल के नीचे गहरी खाई से सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया। लेकिन अब एक नए मामले में युवक के लापता होने की खोज पुलिस कर रही है। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। शिकायत दर्ज कर इस मामले में पुलिस ने एक टीम का गठन किया है जो युवक की खोज में जुटी हुई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है और युवक के परिजनों से भी पूछताछ की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें इस बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत अंटॉपहिल पुलिस को सूचित करें। Post Views: 24