दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य …अब तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए नहीं होगी कोई टेंशन, रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम 18th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: अब लास्ट मिनट में आपको तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कोई फ़िक्र नहीं करनी होगी। अब तत्काल टिकट बुकिंग की चिंता दूर हो रही है। पैसेंजर फ्रेंडली कदम उठाते हुए रेलवे ने उन सभी गैरकानूनी सॉफ्टवेयर और 60 एजेंट्स पर कड़ी कार्रवाई की है, जो पहले से ही तत्काल टिकट्स को ब्लॉक कर लेते थे। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने कहा कि एक विशेष ऑपरेशन के तहत उन सभी पर कार्रवाई की गई है जो तत्काल ट्रेन टिकटों को ब्लॉक कर लेते थे। इसके बाद अब तत्काल टिकटों की संख्या में इजाफा होगा और टिकट बुक करने के लिए भी पर्याप्त समय मिल सकेगा। पहले कुछ मिनटों में ही तत्काल टिकट खत्म हो जाता था। सॉफ्टवेयर्स की मदद से मिनटों में बुक हो जाता था टिकटरेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ANMS, MAC और Jaguar जैसे गैरकानूनी सॉफ्टवेयर्स की मदद से IRCTC का लॉगिन कैप्चा, बुकिंग कैप्चा और बैंक OTP तक को बाईपास कर लिया जाता था। इसके बाद तत्काल टिकटों की बुकिंग की जाती थी। आम यूजर्स को इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरने की वजह से उन्हें टिकट बुक करने के लिए उपलब्धता नहीं मिल पाती थी। आम यूजर्स के लिए एक तत्काल टिकट बुक करने में करीब 2:55 मिनट लगते हैं, जबकि इन सॉफ्वेयर्स के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए महज 1:48 मिनट ही लगता है। Post Views: 201