ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य अयोध्या मामला: मुंबई दरगाह के न्यासी सुहैल खंडवानी ने की शांति की अपील 10th November 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: शनिवार सुबह अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बहुप्रतीक्षित फैसला आने के बाद मुंबई के मशहूर हाजी अली तथा माहिम दरगाह के न्यासी और 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले के सरकारी गवाह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। विस्फोट मामले में सरकारी गवाह बने उस्मान जान खान ने अपील की कि मुस्लिम समुदाय को इस फैसले को खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए। उस्मान ने विस्फोट मामले में टाइगर मेनन जैसे गैंगस्टर की भूमिका का खुलासा किया था। वहीं हजरत मखदूम फकीह अली माहिम दरगाह के प्रबंधक न्यासी और हाजी अली दरगाह के मुख्य न्यासी सुहैल खंडवानी ने विभिन्न समुदायों से अपील की कि वह शीर्ष अदालत के फैसले को सहर्ष स्वीकार करें और राष्ट्रीय एकता बनाये रखने के लिए मिलजुल काम करें। उन्होंने कहा कि हमें विभाजनकारी ताकतों को इस नाजुक हालात का फायदा उठाने से रोकना होगा और गड़बड़ी फैलाने के उनके प्रयासों को खत्म करना होगा। शांति तथा सद्भाव कायम रखना और एक दूसरे की आस्था का सम्मान करना वक्त की जरूरत हैं। Post Views: 210