दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़ अरुण जेटली की हालत अभी भी नाजुक, अमित शाह, हर्षवर्धन सहित कई नेता हालचाल लेने पहुंचे एम्स… 17th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली (66) की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके उपचार पर नजर रख रही है, वह आईसीयू में हैं। एम्स ने 10 अगस्त के बाद से उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया है। जेटली के फेफड़ों में पानी जमा हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है। यही वजह है कि डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। शुक्रवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी अरुण जेटली का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। गृह मंत्री करीब एक घंटे से अधिक समय तक एम्स में मौजूद रहे। इससे पहले शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तो शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे थे।बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्रालय संभालने वाले जेटली स्वास्थ्य कारणों से मोदी-2 सरकार में शामिल नहीं हुए। Post Views: 237