उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य अलवर गैंगरेप मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार 9th May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this जयपुर, अलवर गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी हंसराज को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गुरुवार को गिरफ्तार करने के साथ-साथ अन्य आरोपी छोटेलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार होने वालों की संख्या छह हो गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मामले को ‘जान बूझकर दबाने’ का आरोप लगाया है।पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी हंसराज को मथुरा से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य महेश को शाहपुरा से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया। इससे पहले अशोक गुर्जर, इंद्रराज गुर्जर और मुकेश को गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार घटना 26 अप्रैल को हुई, जब आरोपियों ने उसे व उसके पति का रास्ता रोका और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके पति के सामने उसका गैंगरेप किया था। इतना ही नहीं, आरोपियों ने इस कुकृत्य का 11 विडियो बनाया और 1 विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वह विडियो वायरल हो गया। इस घटना के विरोध में बीजेपी और कई सामाजिक संगठनों ने राज्य में प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जिसमें केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी भी शामिल हुए। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर बुधवार को उत्तर प्रदेश से अलवर पहुंचे और दोषियों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान नहीं होने की स्थिति में राज्य में शुक्रवार को बंद बुलाने का आह्वान किया। Post Views: 215