ठाणेपालघरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर ईयरफोन लगाकर कर रेलवे ट्रैक पार कर रही छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत! 25th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर पालघर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा कान में ईयरफोन लगाकर बात करते हुए रेलवे फाटक पार कर रही थी। ऐसे में उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिस वजह से ये दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले पालघर के सफाले रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार करते समय राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मकने गांव की रहने वाली छात्रा वैष्णवी रावल की मौके पर ही मौत हो गई है। वैष्णवी की मौत के बाद पूरे गांव में शोक व्याप्त है। फिलहाल, एडीआर दर्ज कर रेलवे पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मकने के पास पश्चिम रेलवे पर कोई फ्लाईओवर नहीं होने के कारण, यहां के निवासी खतरनाक तरीके से रेलवे ट्रैक पार करते हैं। इसके अलावा कई छात्रों के कानों में ईयरफोन लगे होते हैं और उन्हें आती हुई गाड़ियों की आवाज सुनाई नहीं देती, जिससे ट्रैक पार कर करते समय छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। Post Views: 12