ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर उद्धव ठाकरे बोले- शिवसेना भूमिपुत्रों के साथ अन्याय नहीं होने देगी 24th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान की मदद करने वाली तुर्की कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी कार्रवाई के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करने वाली तुर्की कंपनी ”सेलेबी नास” का सुरक्षा लाइसेंस रद्द कर दिया गया। इस कदम के परिणामस्वरूप कंपनी के लगभग 37 सौ कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे। हालांकि, भारतीय श्रम शक्ति ने इस चुनौती का सामना करते हुए पहल की और प्रभावित कर्मचारियों को इंडो-थाई कंपनी में शामिल किया, जिससे उनकी नौकरियां बनी रहीं। इस प्रयास को लेकर भारतीय कामगार सेना के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। ‘मातोश्री’ पर हुई इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने सभी कार्यकर्ताओं से बात की और भरोसा दिलाया कि वे हमेशा कामगारों और कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में कामगारों का हित उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) सांसद और भारतीय कामगार सेना के अध्यक्ष अरविंद सावंत, संयुक्त महासचिव संजय कदम और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने सरकार की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि आतंकवाद से जुड़े संगठनों के सहयोगियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना आवश्यक था। वहीं, भारतीय कामगार सेना के नेताओं ने कहा कि बेरोजगार हुए कर्मचारियों को इंडो-थाई कंपनी में शामिल कराकर एक बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई गई है। उन्होंने इस प्रकार के कदमों से देश के आर्थिक हितों की रक्षा की महत्ता पर जोर दिया है। Post Views: 7