दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य एंटीलिया कांड में बड़ा खुलासा- सचिन वाझे की दो लोगों को फर्जी मुठभेड़ में मारने की थी तैयारी! 16th April 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन की हत्या में गिरफ्तार मुख्य आरोपित पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने एक शातिर अपराधी की तरह पूरे मामले का तानाबाना बुना था। महाराष्ट्र के शीर्ष नेताओं के संरक्षण में वाझे इतना बेखौफ हो गया था कि उसने ‘एंटीलिया कांड’ को हल करने के नाम पर दो लोगों को फर्जी मुठभेड़ में मार गिराने की तैयारी कर रखी थी। उद्योगपति मुकेश अम्बानी के एंटीलिया कांड से वह एक तीर से कई शिकार करने वाला था।दोनों मामलों की जांच कर रही एनआईए को इस बात के सुराग मिले हैं कि वाझे एंटीलिया कांड को खोलने के लिए दो लोगों को ठिकाने लगाने के लिए चिह्नित भी कर लिया था। इनमें से एक व्यक्ति का पासपोर्ट उसके घर से बरामद हुआ है। हालांकि, जांच एजेंसी ने अभी उस व्यक्ति का नाम नहीं खोला है।एनआईए सूत्रों के अनुसार, एंटीलिया कांड से वह खुद को सुपरकॉप के रूप में प्रतिष्ठित करना चाहता था। वह इस मामले के जरिये ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहता था। लेकिन मामले की जांच केंद्रीय जाँच एजेंसी के हाथ में जाने से उसकी पूरी योजना पर पानी फिर गया।सूत्रों के अनुसार उसने इस मामले में पासपोर्ट धारक व एक अन्य को फर्जी मुठभेड़ में मारना चाहता था। इसके लिए वह एक ईको गाड़ी का भी इंतजाम कर लिया गया था। यह गाड़ी पिछले साल नवंबर में औरंगाबाद से चुराई गई थी। केंद्रीय जांच एजेंसी जांच में न कूदती तो अपने मिशन में कामयाब हो जाता वाझे!सूत्रों के अनुसार, वाझे इस मामले में दो लोगों को ठिकाने लगाकर वाहवाही लूटना चाहता था। लेकिन उसकी योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। वाझे किस कदर खतरनाक था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एंटीलिया कांड में जब उसके फंसने की बारी आई तो उसने अपने साथी मनसुख हिरेन को ही रास्ते से हटा दिया। वाझे की करतूतों से अब जिस तरह हर दिन पर्दा उठ रहा है उससे लगता है कि पुलिस की नौकरी में पैसा बनाने के लिए उसने हर वह गलत काम किया जिन्हें रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। Post Views: 182