ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति कप्तान मलिक बने ‘राष्ट्रवादी एकजुट कामगार संघ’ के सहसचिव 2nd May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रवादी एकजुट कामगार संघ के अध्यक्ष संतोष धुवाली ने पूर्व नगरसेवक कप्तान मलिक को संघ का सह सचिव नियुक्ति किया है। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ टी. कांबले और कोषाध्यक्ष संजय तटकरे उपस्थित थे। अपनी नियुक्ति पर कप्तान मलिक ने कहा कि वे इस नैतिक जिम्मेदारी को पूरी निष्ठां और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि मजदूरों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। कप्तान मलिक को राष्ट्रवादी एकजुट कामगार संघ का सहसचिव बनाए जाने पर चांदिवली तालुका राकांपा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह समेत पार्टी के तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि पूर्व नगरसेवक कप्तान मलिक ने नगरसेवक पद पर रहने के दौरान अपने वार्ड में विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। वर्तमान समय में भी मलिक कुर्ला पूर्व के अपने वार्ड में नागरिक समस्याओं को सुलझाने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं। Post Views: 13