दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

करणी सेना के सदस्य सुरजीत सिंह राठौड़ का बड़ा खुलासा…जब रिया ने अपना हाथ सुशांत के सीने पर रख कहा ‘सॉरी बाबू’!

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम दूसरे दिन यानी शनिवार को भी मुस्‍तैदी से जांच में जुटी हुई है। सीबीआई को शुक्रवार दोपहर बाद ही सुशांत की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई थी, जिसके बाद शनिवार को एक टीम कूपर अस्‍पताल पहुंची। अस्‍पताल में सुशांत की अटॉप्‍सी करने वाले 5 डॉक्‍टरों से पूछताछ की जा रही है। अटॉप्‍सी रिपोर्ट में कई तरह की खामियां सामने निकलकर आई हैं। पोस्‍टमॉर्टम करने वाले एक डॉक्‍टर ने बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई की पूछताछ में सुशांत की अटॉप्‍सी करने वाले एक डॉक्‍टर ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उनसे कहा था कि पोस्‍टमॉर्टम जल्‍दी कर दीजिए। जब सीबीआई की टीम ने डॉक्‍टरों से पूछा कि सुशांत की अटॉप्‍सी करने में इतनी जल्‍दबाजी क्‍यों दिखाई गई, तो इनमें से एक डॉक्‍टर ने कहा कि उनसे मुंबई पुलिस ने ऐसा करने को कहा था!
बता दें क‍ि 14 जून की सुबह अभिनेता सुशांत की लाश उनके बेडरूम में पंखे से लटकी हुई मिली थी, जिसके बाद 14 जून की रात को ही सुशांत का पोस्‍टमॉर्टम कर दिया गया।

रिया के मुर्दाघर जाने पर उठ रहे हैं सवाल?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद और पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले 15 जून को रिया चक्रवर्ती भी कूपर अस्‍पताल के मुर्दाघर पहुंची थीं। वह वहां 45 मिनट तक रुकी थीं। अस्‍पताल प्रबंधन और मुंबई पुलिस पहले ही सवालों के घेरे में है कि रिया को मुर्दाघर के अंदर जाने की इजाजत कैसे मिली? रिया परिवार की सदस्‍य नहीं है। मामला कथ‍ित तौर पर सूइसाइड का है, ऐसे में रिया को किसने और क्‍यों क्‍लीयरेंस दिया, इस पर बवाल मचा हुआ है।

इससे पहले सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि रिया चक्रवर्ती के मोर्चरी जाना बहुत संदेहास्पद है, क्योंकि सुशांत के मौत के साथ उनका कोई संबंध नहीं था। संभव है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई हो। उन्होंने सवाल किया कि आखिर किस हैसियत से उन्हें सुशांत का शव देखने की अनुमति दी गई। उन्होंने आशंका जताई कि रिया को पिछले दरवाजे से ले जाया गया। उन्होंने इसे लेकर मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस पर आपत्ति जाहिर की है।

सुशांत की बड़ी बहन के कहने पर जल्दी किया था पोस्टमॉर्टम!
इससे पहले ‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम उनकी बड़ी बहन मीतू सिंह की रिक्वेस्ट पर उसी दिन करवाया गया था। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पोस्टमॉर्टम के वक्‍त सुशांत के बहनोई ओपी सिंह भी वहां मौजूद थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर सचिन सोनवणे ने बताया कि सुशांत की बहन और उनके बहनोई ओपी सिंह की रिक्वेस्ट पर ही उसी दिन पोस्टमॉर्टम किया गया था। पोस्टमॉर्टम पूरा होने में लगभग 90 मिनट लगे थे। डॉक्टर ने यह भी बताया कि ऐसा कोई नियम नहीं है जिसके तहत रात में पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सकता और मुंबई में रात में भी पोस्टमॉर्टम किए जाते हैं।

करणी सेना के सदस्य सुरजीत सिंह राठौड़ का बड़ा खुलासा!
इस बीच एक चश्मदीद भी सामने आया है, जिसने वहां देखा कि रिया चक्रवर्ती ने वहां क्या-क्या किया। मोर्चरी में मौजूद रहने का दावा करते हुए करणी सेना के सदस्य सुरजीत सिंह राठौड़ ने शनिवार को कहा कि यदि सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करती है तो वह सबकुछ बताने को तैयार हैं।
करणी सेना के सदस्य सुरजीत ने दावा किया कि वह कूपर अस्पताल के मोर्चरी में मौजूद थे, जहां सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम चल रहा था। सुरजीत ने कहा है कि उस दौरान रिया चक्रवर्ती का व्यवहार कसूरवार की तरह था और उन्होंने सुशांत का शव देखने के बाद ‘सॉरी बाबू’ कहा था!

राठौड़ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, मैं 15 जून को कूपर हॉस्पिटल में था। करणी सेना के राज्य प्रमुख ने मुझे वहां जाने को कहा था। स्टाफ से अपील करने पर रिया चक्रवर्ती को सुशांत का शव देखने की अनुमति दी गई। मैंने जैसे ही शीट को हटाया, रिया ने अपना हाथ सुशांत के सीने पर रखा और ‘सॉरी बाबू’ कहा। सुरजीत ने यह भी दावा किया कि एक्टर की मौत के पीछे प्रोड्यूसर संदीप सिंह अहम मास्टरमाइंड हैं।

सुरजीत ने कहा, मैं मानता हूं कि संदीप सिंह इस केस में मास्टरमाइंड हैं। मैं इसके लिए मुंबई पुलिस के पास भी गया था। मैंने डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से संपर्क किया। वह मुझसे मिले और जो कुछ मैंने कहा उसे लिखकर देने को कहा। मैंने ऐसा ही किया, लेकिन कोई फायदा नहीं…यदि सीबीआई टीम मुझे संपर्क करता है मैं सबकुछ बताने को तैयार हूं, जो मैं जानता हूं। मैं सुशांत के परिवार के साथ हूं और हम चाहते हैं कि न्याय सुनिश्चित हो।