ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य कर्नाटक में सियासी ड्रामा जारी, रात भर धरने पर बैठेंगे BJP विधायक,विधानसभा में कार्यवाही स्थगित 18th July 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this बेंगलुरु, कर्नाटक में सियासी ड्रामा जारी है। गुरुवार को विश्वासमत परीक्षण किए बिना स्पीकर रमेश कुमार ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। इसका विरोध जताते हुए बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया। बीजेपी विधायकों ने मांग की है कि स्पीकर राज्यपाल के पत्र का जवाब दें और विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराएं। मांगे न मानने की स्थिति में विधायकों ने रात भर विधानसभा परिसर में ही धरने पर बैठने की घोषणा की है। वहीं, कर्नाटक सरकार के मंत्री एमबी पाटिल और डीके शिवकुमार बीजेपी विधायकों का धरना खत्म कराने की कोशिश में लगे हैं। इस मद्देनजर उन्होंने गुरुवार देर शाम बीएस येदियुरप्पा समेत सभी धरनारत विधायकों से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश की। बता दें कि राज्य के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को सदन में विश्वासमत परीक्षण के लिए तारीख तय की थी। गुरुवार सुबह विश्वासमत प्रस्ताव पर बहस के दौरान बजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था। उन्होंने राज्यपाल से अपील की कि वह स्पीकर को विश्वासमत पर बहस जारी रखने के लिए कहें। इसके बाद राज्यपाल ने स्पीकर को पत्र लिखकर गुरुवार को ही विश्वासमत परीक्षण कराने पर विचार करने को कहा था। इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि चाहे रात के 12 ही क्यों न बज जाएं लेकिन विश्वासमत का परीक्षण आज ही होना चाहिए। इन सबके बावजूद स्पीकर रमेश कुमार ने बिना विश्वासमत परीक्षण कराए विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी। स्पीकर के फैसले के विरुद्ध बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में रात भर धरने पर बैठने का ऐलान किया है। Post Views: 173