ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर कल्याण पुलिस ने मजदूर की हत्या के 3 आरोपियों को गुजरात से किया गिरफ्तार 15th March 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / टिटवाला टिटवाला थाने क्षेत्र के निबंवली गांव शिवार में मजदूर की हत्या के मामले में कल्याण तालुका पुलिस ने 3 आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है। दरअसल, 2 मार्च 2025 को समृद्धि महामार्ग के काम के दौरान मयत सागर (पिंटू) सुरेश गोथडे (35), नासिक जिला के सप्तश्रृंगी का रहने वाले ने अपने साथ काम करने वाले विशाल उर्फ मामू किशोर माळी (24), गणेश उर्फ पंडित तुकाराम सुर्यवंशी (34) और बद्रीनाथ सुधाकर पाटील (43), सभी निवासी मालेगांव, नासिक से विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से सागर के सिर पर हमलाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। आरोपी लगातार मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहे थे और अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे थे, जिससे उनकी पहचान और गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। कल्याण तालुका पुलिस की अपराध शाखा ने करीब 60 से 70 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच और आरोपियों के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर तकनीकी विश्लेषण किया। इसके बाद पता चला कि आरोपी गुजरात, जिला वलसाड के धरमपुर में छिपे हुए हैं। पुलिस ने 13 मार्च को धरमपुर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 17 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। Post Views: 10