ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र कामोठे में 70 वर्षीय महिला और उसके 45 साल के बेटे का शव बरामद! 2nd January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this कामोठे: रायगढ़ जिले के कामोठे में 70 वर्षीय महिला और उसके 45 साल के बेटे का शव उनके फ्लैट में मिला। जब पुलिस ने शव बरामद किए, तब घर में एलपीजी गैस भरी हुई थी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान गीता भूषण जग्गी और जितेंद्र के रूप में हुई है। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 4 बजे पीड़ितों के रिश्तेदार उनसे मिलने आए, लेकिन घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए। उन्होंने देखा कि गैस सप्लाई पाइप का नॉब खुला हुआ था, जिससे गैस पूरे फ्लैट में भर गई थी। दमकलकर्मियों ने नॉब बंद किया और फिर पीड़ितों को बेसुध पाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतकों के शरीर पर चोट के निशान थे। शवों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। Post Views: 7