दिल्लीनासिकब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य कोरोना की वजह से बंद हुई नोटों की छपाई, नासिक करेंसी प्रेस पर भी लगा ताला 23rd March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this (फाइल फोटो) नयी दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप अब देश की करेंसी की छपाई पर भी शुरू हो गया है। कोरोना महामारी से बचने के लिए लगातार सभी लोगों से ये अपील की जा रही हैं कि वे कम से कम नोटों का यूज करें। इसकी बजाय लोग डिजिटल ट्रांजैक्शन का प्रयोग करें। खराब हो रहे हालात के मद्देनजर नासिक स्थिर करेंसी प्रेस को 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। करेंसी नोट प्रेस के यूनियन नेता जगदीश गोडसे ने कहा कि हमने छपाई का 99 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है। यह काम 20 मार्च तक ही पूरा किया जा चुका है। इसलिए हमने मिलकर यह फैसला किया है कि छपाई का काम अब 31 मार्च तक बंद रहेगा। SBI कर रहा है अपील देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को ट्वीट करते हुए कहा कि कई लोग नोटों की गिनती के समय थूक का इस्तेमाल करते हैं जिससे वायरस फैलने का खतरा काफी होता है। ऐसे में नोट के इस्तेमाल से बचने की कोशिश करें। ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जोर दें। Post Views: 271