लाइफ स्टाइलशहर और राज्य कोरोना संकट में अनोखी शादी: न बैंड बाजा न बाराती, सेनिटाइजर के साथ वर-वधू ने लिए सात फेरे! 17th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this जबलपुर: कोरोना जैसी महामारी क्या-क्या मंजर दिखाएगी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। इस महामारी के खौफ के बीच गंगा नगर गढ़ा मातेश्वरी शक्तिपीठ में एक ऐसा विवाह संपन्न हुआ जिसमें अग्नि के समक्ष कलश के नजदीक सेनिटाइजर रखा गया था। विवाह की विधि में लगभग हर प्रक्रिया में वर और वधू के हाथों को सेनिटाइज्ड किया जा रहा था। पाँव पूजन से लेकर सात फेरे लेने तक अनेकों बार पंडित ने सेनिटाइजर दिया और लोगों ने सोशल डिस्टेंस को मेनटेन करते हुए विवाह को सम्पन्न कराया। 30 वर्षीय अंशुल मिश्रा का विवाह आकांक्षा से हुआ।मिली जानकारी के अनुसार, अंशुल की माँ की तबियत ज्यादा खराब है, उसका विवाह अगले माह होना था, लेकिन माँ की सेहत ज्यादा बिगडऩे पर प्रशासन से अनुमति ली गई और बुधवार को यह विवाह संपन्न हुआ। साथ ही खास बात यह भी है कि अंशुल ने यह विवाह दिन में किया और रात को उसे एक निजी अस्पताल की लैब में स्वास्थ्यकर्मी के रूप में आकस्मिक ड्यूटी भी करनी थी। इसमें न तो किसी तरह का बैंड-बाजा, न बारात और बाराती, न खाना रखा गया और न कोई अन्य व्यवस्था, बस मास्क और सेनिटाइजर के साथ इस युगल ने सात फेरे लेकर एक दूजे के हो लिए। इस अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है। Post Views: 208