दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य कोविड-19 के दौरान ‘फेडरेशन ऑफ आर्टिस्ट असोसिएशन’ का एल्गार मोर्चा, आर्थिक मदद और काम शुरु करने की मांग 16th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना (कोविड-19) महामारी के चलते लॉकडाउन लागू होने के बाद बॉलीवुड और टेलीविजन मनोरंजन उद्योग बुरे दौर से गुजर रहा है। जिससे कई अभिनेताओं, टेलीविजन कलाकारों, निर्देशकों और तकनीशियनों, दैनिक श्रमिकों के सामने वित्तीय संकट निर्माण हो गया है।इस बीच ‘फेडरेशन ऑफ आर्टिस्ट असोसिएशन’ ने बुधवार को महाराष्ट्र के अलग अलग शहरों से आये हुए फिल्म कलाकार, तकनीशियन, स्टुडिओ और शादी के फोटोग्राफर, व्हिडीओग्राफर, स्टेज कलामंच कलाकार, असोसिएशन के मेम्बरों ने दादर के शिवाजी पार्क स्थित चैत्यभूमी पर एल्गार मोर्चा निकाला।बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते छह महीनों से मनोरंजन उद्योग का काम बंद होने के कारण सभी का रोजगार चला गया है और इसी वजह से सभी के सामने पारिवारिक जीविकापार्जन का बड़ा संकट खड़ा हो गया।ऐसे में बिजली का बिल हो, घर का किराया हो, बैंक का लोन आदि के लिए किसी के पास पैसे नहीं हैं।फेडरेशन ने केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार से फेडरेशन के कलाकारों व टेक्निशियन को आर्थिक मदद और काम शुरु करने की मांग की हैं।इस मोर्चे में पंकज उधास, मेधा धाडे, विजय पाटकर, कोळी आगरी कलामंच के सिंगर दादूस जी, ज्युनियर सनी, मनोज संसारे (अध्यक्ष-स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी), फोटोग्राफर, व्हिडिओग्राफर की संस्था संतोष फाउंडेशन के अध्यक्ष हरिष शिवलकर, राकेश परमार, सतिश घुसाळे, महेंद्र जाधव, आगीलभाई, विजय देठीया, मुकेश चावडा, सुहास ठोसर,शशी भिसे, प्रमोद पाटील, मलेश सोमण, अकबर, सुनिल साळवे, चंद्रकांत निर्भवने सहित लोकशाहीर मंच, सिने डान्सर, संगीत कला अकादमी, फाईटर असो.,ऑर्केस्ट्रा व आर्टिस्ट असोसिएशन के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। Post Views: 196