महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य खुशखबरी: एसबीआई ने साल में पांचवीं बार घटाई ब्याज दरें, होम लोन होगा सस्ता 9th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है. एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. एक साल वाले लोन पर एमसीएलआर की नई दरें अब 8.15 फीसदी होंगी जो कि पहले 8.25 फीसदी थी. एमसीएलआर के रेट कम होने से होम लोन सस्ता हो जाएगा. ये नई दरें 10 सितंबर यानी कल से लागू होंगी. एसबीआई ने इसके साथ ही रिटेल डिपॉजिट दरों में भी 0.25 फीसदी की कटौती की है. बैंक ने टर्म डिपॉजिट रेट पर 0.10 से 0.20 फीसदी की कटौती की है. इस रेट में कटौती के बाद यह पांचवां अवसर है जब एसबीआई ने इस साल अपनी दरों में कटौती की है. बता दें कि ब्याज दरों में ये कटौती आरबीआई के उस निर्णय के बाद की गई है जिसमें केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कमी की थी. रेपो रेट वह दर होता है जिसपर बैंक कम समय के लिए आरबीआई से पैसे उधार लेती है. आरबीआई ने पिछले सप्ताह ही तमाम बैंकों को यह आदेश जारी किया था कि वह आगामी एक अक्टूबर से केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती का लाभ तुरंत अपने ग्राहकों को दे. Post Views: 165