Uncategorised गरजे Uddhav Thackeray, बोले- हम अंधेरे में कुछ नहीं करते जो करते हैं खुलेआम करते हैं 6th November 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बांद्रा के बीकेसी में महाविकास अघाड़ी (MVA) द्वारा आयोजित ”स्वाभिमान सभा” के घोषणापत्र जारी होने के मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम 23 तारीख को जीत का पटाखा फोड़ेंगे। हम अंधेरे में कुछ नहीं करते जो करते हैं खुलेआम करते हैं।सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक शख्स अब बेरोजगार होने वाला है। शिवसेना (यूबीटी) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी जिक्र करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने मुझे चैलेंज दिया कि पहले मुम्ब्रा में मंदिर बनाओ। मुम्ब्रा के प्रवेश द्वार पर ही छपत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा है। फडणवीस पर पलटवार करते हुए ठाकरे ने कहा, जिस ठाणे से आपने गद्दार मुख्यमंत्री बनाया, उनके जिले में क्या आप छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बना पायेंगे? पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हम हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनाएंगे। सूरत में भी मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा, मुंबई और महाराष्ट्र का गुजरातीकरण का काम चल रहा है, वो होने नही देंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ़ शिवसेना, कांग्रेस या एनसीपी के अस्तित्त्व की लड़ाई नहीं बल्कि महाराष्ट्र के हो रहे ‘गुजरातीकरण’ के ख़िलाफ़ की लड़ाई है। यहां कॉन्ट्रैक्टर्स की सरकार है। हमारी सरकार आने के बाद धारावी के संदर्भ में जो कॉन्ट्रैक्ट अडानी को दिया गया है वो रद्द कर देंगे। दहिसर, मुलुंड, मालवण, मिठाघर, कुर्ला मदरडेरी जैसी तमाम जमीने दी गई हैं।मसला केवल धारावी की जमीन की नहीं है। हमारा नारा ‘मुंबई बचाओ’ का है, कोराना काल में भी हमने धारावी बचाया था और आगे भी बचाएंगे। महाविकास आघाडी के 5 वादे १) महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये, महाराष्ट्र भर बसों में मुफ्त सफर। २) किसानों की तीन लाख तक की कर्जमाफी। ३) हर बेरोजगार युवक को 4000 रुपये महीना। ४) सभी परिवारों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, आवश्यक दवाएं मुफ्त। ५) सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना। Post Views: 22