ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतरीं, 4 यात्री घायल 31st March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this बिहार से एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार के छपरा स्टेशन के पास ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। उधर, इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। हादसा, सुबह 9:45 बजे यहां के गौतम स्थान हॉल्ट के नजदीक हुआ।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छपरा में गौतम स्थान के पास यह ट्रेन हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सुबह 8:00 बजे छपरा से सूरत के लिए चली थी। गौतम स्थान के पास ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में फिलहाल 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। उधर, ट्रेन की बोगियों के पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय स्तर पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल इस रूट पर रेलों का परिचालन बंद कर दिया गया है। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से सुरेमनपुर होकर जाने वाली सारी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। वाराणसी डीआरएम पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार फिलहाल ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। इस ट्रेन को रद्द करने के साथ घायल यात्रियों को बस से छपरा भेजा गया है। इसके साथ ही वहां यात्रियों के लिए चाय, पानी सहित जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। हादसे के बाद रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उधर, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जारी हेल्पलाइन नंबर :वाराणसी -0542-2224742, 0542-2226768 बलिया-9794843932 मऊ-9794843921 छपरा-06152-237807 Post Views: 198