क्रिकेट और स्पोर्टमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें जायसवाल समाज संस्था (JSS) द्वारा ‘जायसवाल चैम्पियन प्रीमियर लीग २०१९’ क्रिकेट स्पर्धा सम्पन्न 18th March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नवी मुंबई , रविवार को ‘जायसवाल समाज संस्था'(JSS) नवी मुंबई द्वारा भूमिपुत्र मैदान में ‘जायसवाल चैम्पियन प्रीमियर लीग २०१९’ क्रिकेट स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें १० टीम के खिलाड़ियों का चयन निशुल्क किया गया था। समाज स्तरीय इस स्पर्धा में मुख्य रूप से ‘सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट’ के न्यासी राजदीप गुप्ता, सीए संदीप गुप्ता, डॉक्टर संतोष जायसवाल ‘जायसवाल फॉउंडेशन’ के अध्यक्ष ओमकार जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेश जायसवाल, संतोष गुप्ता, विनोद कलवार सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे। समाजसेवी राजदीप गुप्ता ने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए तीन चीजों का होना बहुत जरुरी है , समाज स्वस्थ होना चाहिए, शिक्षित होना चाहिए और सक्षम होना चाहिए। स्वस्थ हम क्रिकेट खेलकर रह सकते हैं और शिक्षित बनाना हमारे माता-पिता का काम है अब रहा समाज को सक्षम बनाना,तो उसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। जितने यंगस्टर है वो हमारे चाभी है। मेरे पास कुछ आइडिया है जो समाज को एक रेवेन्यू मॉडल बना सकता है। जिसे आगे चलकर हम बताएँगे। उन्होंने कहा, समाज की हर सस्थाओं को यथासंभव मदद करने को मैं हमेशा तत्पर रहूँगा। ‘प्रभादेवी इलेवन टीम’ को हराकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम ‘डोम्बिवली स्टाइगर’ को ट्राफी और ३१०००/- नकद पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। जायसवाल समाज संस्था ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। Post Views: 216