उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार; दो फरार! सिपाही घायल 30th May 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है… जौनपुर: यूपी में योगी राज में बदमाशों पर पुलिस लगातार हावी है इसी का नतीजा है कि रोजाना यहां पुलिस व बदमाशों के बीच सीधी मुठभेड़ की ख़बरें देखने को मिल रही है।जौनपुर जिले में वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर फत्तूपुर गांव के पास रविवार की रात डेढ़ बजे के करीब बदलापुर व सिंगरामऊ पुलिस की संयुक्त टीम तथा बदमाशों में हुई मुडभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल हो गए। घटना में एक सिपाही भी घायल हुआ है। दो बदमाशों को भारी मात्रा में असलहों, कारतूस, लूट के रुपयों तथा दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे। बदलापुर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह तथा सिंगरामऊ कमलेश कुमार रात डेढ़ बजे सीमा पर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ढ़ेमा की ओर से बदमाश आ रहे हैं। दोनों थानों की पुलिस ने घेराबंदी शुरु कर दी। तभी कई मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस भी बचाव में फायर करने लगी। जिसमें राजकुमार यादव व मोनू यादव निवासी डड़वा थाना बदलापुर के पैर में गोली लगी। घटना में कांस्टेबल विद्वेष द्विवेदी भी घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर सतीश यादव मोलनापुर तथा सौरव यादव उर्फ वकील डड़वा को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से तलाशी के दौरान चार अवैध असलहे, आठ जिंदा कारतूस, तीन खोखा, दो बाइक तथा लूट के रुपये बरामद हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि दो शातिर अपराधी योगेश यादव सुल्तानपुर तथा शैलेंद्र यादव सरायगुंजा अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते से भाग जाने में सफल रहे। घटना के बाद दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही दोनों थानों की पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में आधा दर्जन संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही परन्तु बदमाश अभी तक हाथ नहीं लगे हैं। Post Views: 202