ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

ठाणे में 1.44 लाख रुपये मूल्य का 1,200 किलो गोमांस जब्‍त, वैन चालक गिरफ्तार

ठाणे: ठाणे में पुलिस ने कथित तौर पर अवैध रूप से ले जाए जा रहे करीब 1.44 लाख रुपये मूल्य के 1,200 किलोग्राम गोमांस जब्त किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सोमवार को ठाणे के भिवंडी कस्बे के वाडपे नाका में एक वैन को रोका गया, जिसके बाद उसके 23 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
भिवंडी तालुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन अहमदनगर से मुंबई की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पशु संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया गया है। गोमांस की इस खेप को मुंबई के गोवंडी में पहुंचाया जाना था। बता दें कि राज्य में गोहत्या और गोमांस परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
गौरतलब है कि सरकार भले ही गोमांस के अवैध व्‍यापार व परिवहन को लेकर कड़े कानूनों का दावा करती हो लेकिन बीते दो वर्षों में गुजरात में भी 110 टन से अधिक गोमांस जब्‍त किया गया है। गुजरात सरकार ने मार्च 2017 में घोषणा की थी कि गोमांस का वध और गोमांस परिवहन पूरी तरह से अवैध है इसका उल्‍लंघन करने वालों को आजीवन कारावास की सजा होगी। इस घोषणा के तीन वर्ष बाद राज्‍य सरकार ने विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान इस बात का खुलासा किया कि पुलिस ने पिछले दो वर्षो में 110 टन अवैध गोमांस से ज्यादा जब्‍त किया है। इसमें भी सबसे ज्यादा सूरत से 55162 किग्रा गोमांस जब्त किया गया है।