उत्तर प्रदेशउत्तर मुंबईदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर दादर इलाके में एक युवक की आज तड़के सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई..! 12th October 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this इस वक्त देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर है , यहाँ दादर इलाके में एक युवक की शुक्रवार तड़के सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई..! गोली मारने वजह अभी तक सामने नहीं आई है. ये घटना दादर के फूल मार्केट के पास की है. मुंबई में एक बार फिर कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है. युवक का नाम मनोज मौर्या है उसकी उम्र लगभग ३५ साल बताई जा रही है , जो कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला था और यहां मुंबई में वह कांटा – तराजू की रिपेयरिंग का काम कर अपनी आजीविका चलता था. वहीँ मनोज का एक बेटा है जिसका नाम सार्थक (७ साल) है तो वहीँ माँ कलावती (६०) व पत्नी (भवनादेवी (२८) का रो-रो कर बुरा हाल है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है. Post Views: 209