दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य नए आधार ऐप से 15 दिनों में पाए रिप्रिंटेड आधार कार्ड, जानें- एमआधार डाउनलोड करने का तरीका 13th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार ऐप का नया वर्जन एमआधार लॉन्च कर दिया है, जिसे ऐपल के ऐप स्टोर तथा गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। नया आधारऐप बेहद सहूलियतभरा है और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। नए आधारऐप की मदद से यूजर्स आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, ऑफलाइन केवाइसी , क्यूआरकोड दिखा सकता है या स्कैन कर सकते हैं, मेल/ईमेल वेरिफाई कर सकते हैं, यूआईडी/आईडी रिट्रिव कर सकते हैं, अड्रेस में चेंज के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, साथ ही विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट्स कर सकते हैं।आप अपने एमआधार ऐप जरिये आधार रिप्रिंट का ऑर्डर भी दे सकते हैं। आधार रिप्रिंट पाने के लिए आपको 50 रुपये का सर्विस चार्ज देना पड़ता है, जिसके बाद रिप्रिंटेड आधार आपके आधार के पते पर 15 दिनों के भीतर पहुंच जाता है। अपने मोबाइल फोन में कैसे इंस्टॉल करें एमआधार? गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। ऐप को परमिशन दें। ऐप आपके मोबाइल फोन पर इंस्टॉल हो जाएगा। आपको ऐप के लिए एक पासवर्ड सेट करना होगा। जब भी आप इस ऐप में लॉगइन करेंगे आपको यह पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड चार अंकों का होगा और सभी अंक होंगे। पासवर्ड इसलिए दिया जाता है, ताकि अगर आपका फोन दूसरे के हाथ में हो तो वह आपके आधार का दुरुपयोग न कर पाए। एमआधार ऐप कई भाषाओं में उपलब्ध है। यह कुल 12 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनमें हिंदी, बंगाली, उड़िया, उर्दू, तेलूगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, मराठी तथा असमिया शामिल हैं।नए आधार ऐप में दो सेक्शंस हैं: आधार सर्विसेज डैशबोर्ड : किसी भी आधार होल्डर के तमाम आधार ऑनलाइन सर्विसेज के लिए सिंगल विंडो ऐप्लिकेबल है।माय आधार सेक्शन : अपने ऐप पर जिस आधार प्रोफाइल को आप ऐड करने वाले हैं, उसके लिए स्पेस को पर्सनलाइज कीजिए। You can #orderaadhaarreprint from your #mAadhaar app . Service charges: Rs. 50, Reprinted Aadhaar is delivered within 15 days to the reg. address in given Aadhaar. For more services, download #NewmAadhaarApp : https://t.co/62MEOeR7Ff (Android) https://t.co/GkwPFzuxPQ (iOS) pic.twitter.com/faInq5JuAY— Aadhaar (@UIDAI) December 2, 2019 Post Views: 237