ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य नवरात्रि और चुनाव के लिए पूरी तैयार है मुंबई पुलिस: संजय बर्वे 15th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, मुंबई पुलिस ने इस वर्ष गणेशोत्सव पर्व कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच संपन्न करवाया। गणपति विसर्जन के लिए तक़रीबन 10 लाख से भी अधिक गणेश भक्त इस वर्ष समुद्र के किनारे चौपाटियों पर आए थे, ऐसी जानकारी मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे ने शनिवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि मुंबई में पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। कुल छह ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। यही नहीं एंटी ड्रोन का भी इस्तेमाल भी इस बार किया गया। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग नेताओं की बड़ी-बड़ी रैलियों में भी किया जाएगा। इस बार खास बात यह थी कि ड्रोन में शूट होने वाला वीडियो सीधे कंट्रोल रूम में दिख रहा था, जिससे यदि कुछ भी संदेहास्पद लगे तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।वहीँ संयुक्त आयुक्त विनय चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। किस तरीके की पेट्रोलिंग और क्या-क्या इंतजाम किए जाने हैं, उसे पूरा कर लिया गया है। समाज कंटकों की लिस्ट तैयार कर ली गई है, जैसे ही चुनावी आचार संहिता लगेगी उन पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। पिछले बार जो कार्रवाई की गई है, उसमें भी कुछ और लोगों को जोड़ा जाना है। प्रिवेंटिव एक्शन पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में ज्यादा किया जाने वाला हैं। इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स और अन्य बाहर की पुलिस फोर्स को भी तैनात किया जाएगा, जिनके रहने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बांबे पुलिस (बीपी) एक्ट-55 के तहत अगस्त 2019 तक कुल 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जबकि वर्ष 2018 में यह पूरी करवाई केवल आठ लोगों पर की गई थी। बीपी एक्ट-56 में अगस्त 2019 तक 354 कार्रवाई, जबकि वर्ष 2018 में कुल 315 लोगों पर कार्रवाई की गई है। बीपी एक्ट 57 के तहत इस वर्ष अगस्त तक 126 लोगों पर कार्रवाई की गई है। वहीं इस वर्ष एमपीडीए के तहत अगस्त तक 17 और मकोका के तहत कुल 12 कार्रवाई की गई है। सीआरपीसी 107 के तहत अगस्त महीने तक 10621, सीआरपीसी 109 के तहत 718 और सीआरपीसी 110 के तहत 2708 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। चुनाव के दौरान कार्रवाई में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नवरात्रि के लिए भी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं, जिसमें इव टीजिंग और चैन स्नेचिंग पर काफी ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू रहेगा। मुंबई में अभी कुल करीब 11 हजार के लगभग कैमरे पुलिस के पास हैं, इसके अलावा 500 कैमरा बीएमसी देगी, जिसके जरिए सुरक्षा पर खास नजर रखी जाएगी। इसके अलावा किसी भी कैमरे को आईपी एड्रेस से अपने पास लेकर उससे भी निगरानी की जाएगी। अगर कहीं कोई पिक पॉकेटिंग या चैन स्नेचिंग होती है तो कैमरे के जरिए उसके लोकेशन को जल्द ही ट्रैस कर लिया जाएगा। Post Views: 234