दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति पवार का दावा- महाविकास आघाडी सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी, मेरे हाथ में नहीं है ठाकरे सरकार का रिमोट 23rd February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर दावा किया है कि महाविकास आघाडी सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। इस सरकार का नेतृत्व जिसके हाथ में है, वह सभी को साथ लेकर चल रहे हैं और वह दूसरे के काम में हस्तक्षेप नहीं करते।एक टीवी चैनल से बातचीत में मराठा छत्रप पवार ने कहा कि राज्य की महाविकास आघाडी का रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में नहीं है। राकांपा प्रमुख ने कहा कि शिवसेना से हमारा कभी भी संपर्क नहीं रहा, लेकिन बालासाहेब ठाकरे के साथ मित्र के रूप में खूब संपर्क रहा। उन्होंने कोई बात कही, तो उसे पूरा किया। कांग्रेस के निर्णय दिल्ली में होते हैं, लेकिन कांग्रेस ने निर्णय लेने के तरीके को बदला है और कांग्रेस की भूमिका सहयोग करने और सरकार बचाए रखने की है। पवार ने कहा कि जब यह सरकार बन गई और सब कुछ ठीक से चलने लगा, तो इस सरकार से दूर हो गया। उन्होंने कहा कि इस सरकार को जब भी उनकी आवश्यकता होगी, वह जरूर मदद करेंगे। ठाकरे सरकार पूर्व की फडणवीस सरकार के कई निर्णयों को बदल रही है? इस सवाल पर पवार ने कहा कि पुरानी सरकार के निर्णय बदले हैं, यह बात मंजूर है, लेकिन लगता नहीं कि इससे राज्य पर कोई विशेष फर्क पड़ेगा। Post Views: 213