पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य पुणे: ट्रकों में छिपाकर ले जा रहे थे करोड़ों के ड्रग्स, चार तस्कर गिरफ्तार 25th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: पुणे कस्टम विभाग को इस बात की खुफिया जानकारी मिली थी कि आंध्र प्रदेश के किसी इलाके से दो ट्रकों में चरस और गांजा छिपाकर लाया जा रहा है. ये ड्रग्स महाराष्ट्र के कई इलाकों में सप्लाई किया जाना है. इस जानकारी के आधार पर पुणे कस्टम विभाग ने नालदुर्ग और सोलापुर रोड पर नजर रखनी शुरू की.ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर दो संदिग्ध ट्रकों को इंटरसेप्ट किया गया और उसका पीछा कर पुणे में पकड़ लिया गया. ट्रकों की तलाशी लेने पर एक ट्रक की छत में बनाई गई स्पेशल जगह में 868 किलो गांजा छिपाकर रखा गया था. जबकि दूसरे ट्रक से 7.5 किलो चरस बरामद हुए. दोनों की कीमत करीब 1.80 करोड़ है. Post Views: 183