उत्तर प्रदेशलाइफ स्टाइलशहर और राज्य बहन पर आया दिल, मौसेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी…! 5th July 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this साथ-साथ जीने मरने की कसमें खाकर मौसेरी बहनों ने की शादी धार्मिक नगरी काशी में पहला समलैंगिक विवाह… वाराणसी, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। दो मौसेरी बहनों ने बहुत ही हिम्मत वाला फैसला लेते हुए परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर एक-दूसरे के साथ शादी रचा ली। इतना ही नहीं लड़कियों ने इसके बाद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दीं जिसने धार्मिक नगरी में हर किसी को हैरानी में डाल दिया। वाराणसी में शायद यह पहला समलैंगिक विवाह है।रोहानिया निवासी लड़कियां बुधवार को एक शिवमंदिर पहुंची और पुजारी से उनकी शादी कराने के लिए कहा, जिसके लिए पुजारी ने मना कर दिया। लेकिन लड़कियां मंदिर में ही बैठ गईं और पुजारी के मानने तक वहीं बैठी रहीं।जींस-टीशर्ट पहने और लाल चुनरी डाले हुए लड़कियों ने शादी कर ली। शादी संपन्न होने तक मंदिर में भारी भीड़ लग चुकी थी। इससे पहले कोई उनके विरोध में आता लड़कियां वहां से चली गईं। कुछ लोगों ने शादी संपन्न कराने के लिए पुजारी की आलोचना की है। पुजारी ने बाद में बताया कि एक लड़की कानपुर की है और पढ़ाई के लिए वाराणसी में अपनी मौसेरी बहन के साथ रहती थी। इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। Post Views: 350