ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर बांद्रा में हिट हुए हिट-एंड-रन मामले का फरार आरोपी बिहार से गिरफ्तार 15th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this टैंकर के पहियों के नीचे आने से हुई थी मॉडल की मौत! नेटवर्क महानगर/मुंबई मुंबई पुलिस ने बांद्रा इलाके में हुए हिट-एंड-रन केस के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में २५ वर्षीय मॉडल की मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया था, मॉडल अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रही थी तभी एक पानी का टैंकर उनकी बाइक से टकरा गया। तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिवानी सिंह मोटरसाइकिल से उछलकर पानी के टैंकर के पहियों के नीचे आ गईं। घटना के बाद टैंकर चालक वाहन से कूदकर फरार हो गया था। गिरफ्तार आरोपी कि पहचान प्रिंचुआर्या अर्जुन चौधरी (२२) के रूप में हुई है जो बिहार का रहने वाला है। घटना के बाद वह बिहार फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक, शिवानी सिंह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर बांद्रा के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर रोड पर पहुंची थीं। तभी उसके सामने तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। शिवानी सिंह दोपहिया वाहन से उछलकर टैंकर के पहिए के नीचे आ गईं, जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गईं, उन्हें नजदीकी भाभा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेक करते ही मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इस साल महाराष्ट्र में हिट एंड रन का यह ५वां मामला है। मई महीने में पुणे में पोर्शे कार ने बाइक सवार इंजीनियर्स दम्पति को टक्कर मार दी थी। जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। अक्टूबर महीने में ही पुणे में ऑडी कार ने फूड डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में डिलीवरीबॉय की मौत हो गई थी। Post Views: 9