ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

बालासाहेब की जयंती पर गरजे उद्धव ठाकरे, बोले- आपको पता चल जाएगा कि एक घायल बाघ कैसे पंजे मारता है…

नेटवर्क महानगर / मुंबई
शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने अंधेरी के छत्रपती शिवाजी महाराज स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि महानगरपालिका के चुनाव में उद्धव की जगह दिखाएंगे, हम भी अपनी ताकत दिखाएंगे। आपको पता चल जाएगा कि एक घायल बाघ कैसे पंजे मारता है।
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि लोगों ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का ‘अश्वमेध यज्ञ’ लोकसभा चुनाव में रोका, उसका धक्का अभी तक उनके दिल पर है। ये कहते है कि शरद पावर ने दगाबाजी की, दगाबाजी करने वाले तो आपके साथ हैं और मंत्री हैं। गद्दारों की भी आज एक सभा है। उनके हाथों में चाकू देकर महाराष्ट्र के लोगों का वध कार्य हो रहा है।

नवाज शरीफ का केक मैंने नहीं खाया: उद्धव
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ने कहा कि ‘ये कहते हैं उद्धव ठाकरे ने हिंदू धर्म छोड़ दिया। कहते हैं मैंने माफी मांगी। जब मैंने माफी मांगी तो मैंने 1993 के दंगों के लिए माफी मांगी। अटल बिहारी वाजपेयी ने माफ़ी मांगी। आडवाणी ने कहा ये भयंकर गलती थी। आडवाणी अभी भी हैं, उनसे पूछिए। नवाज शरीफ का केक मैंने नहीं खाया, मोदी ने खाया। मोहन भागवत मस्जिद गए थे। अमित शाह बीजेपी के झंडे से हरा रंग हटाएं।

महाराष्ट्र में ‘जय श्रीराम’ की जगह जय शिवराय बोलने की जरूरत
इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि 1987 के उपचुनाव में आपने शिवसेना का समर्थन क्यों नहीं किया? जिस तरह से आप जय श्री राम बोलते हो, महाराष्ट्र में जय श्रीराम की जगह जय शिवराय बोलने की जरूरत है। उन्होंने कहा-जो आपके सामने जय श्री राम बोले, उसके सामने जय शिवराय बोलिए।