ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र से धीरे-धीरे जा रहा कोरोना, 40 हजार से कम नए केस, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ा रही चिंता 14th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में रोजाना कमी आ रही है। हालांकि, मरने वालों की संख्या जरूर राज्य सरकार के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं। शुक्रवार को राज्य में 40 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं, जबकि मुंबई में भी 1,657 नए मरीज मिले हैं। यह लगातार छठवां दिन है, जब महाराष्ट्र में 50 हजार से कम मामले मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,923 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 53,249 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, इस दौरान 695 लोगों की जान चली गई। महाराष्ट्र में अभी तक कुल आंकड़े बढ़कर 53,09,215 हो चुके हैं, जबकि कुल मृतकों की संख्या 79,552 हो गई है। एक्टिव केस अभी 5,19,254 हैं। वहीं, मुंबई में पिछले एक दिन में 2,572 लोग रिकवर हुए हैं। शहर में कुल एक्टिव केस 37,656 हो गए हैं। जबकि मामले 199 दिनों में डबल हो रहे हैं। 1 करोड़ वैक्सीन खरीदेगी बीएमसी कोविड-19 के टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए बीएमसी ने 1 करोड़ डोज खरीदने का फैसला किया है। टीके बनाने वाले कंपनियां 18 मई को दोपहर एक बजे तक आवेदन कर सकती हैं। Post Views: 177