महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीति बोरिवली सीट से गोपाल शेट्टी ने अपना नामांकन वापस लिया! 4th November 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बोरीवली विधानसभा सीट से गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय के रूप में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से दो बार के सांसद गोपाल शेट्टी ने भाजपा से बगावत कर दी थी, जब उसने इस सीट से संजय उपाध्याय को टिकट दिया था। इससे पहले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि बागी भी उनके अपने लोग हैं और विश्वास जताया था कि पार्टी सभी को समझाने में सफल होगी। बोरिवली से निर्दलीय उम्मीदवारी वापस लेने के बाद गोपाल शेट्टी ने कही ये बात? भाजपा ने मौजूदा विधायक सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय को बोरीवली से मैदान में उतारा है। भाजपा नेताओं के अनुसार, इससे पहले गोपाल शेट्टी ने देवेंद्र फडणवीस और अन्य नेताओं से मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे पार्टी को नुकसान हो। कुल मिलाकर गोपाल शेट्टी द्वारा उम्मीदवारी वापस लेने के बाद बोरीवली से संजय उपाध्याय की जीत निश्चित बताई जा रही है। गौरतलब है कि 20 नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। Post Views: 13