ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मध्य रेल, मुंबई मंडल टीम की सहायता से इगतपुरी में एक महिला ने दिया बच्चे को जन्म 26th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना संकट के दौरान गर्भवती महिलाओं सहित कई जरूरतमंद मरीजों के जीवन में रेलवे सक्रिय भूमिका निभा रहा है। एक गर्भवती महिला ने शनिवार को इगतपुरी रेलवे स्टेशन में बच्चे को जन्म दिया। गर्भवती महिला 01093 मुंबई-वाराणसी में यात्रा कर रही थी, जो उस समय लेबर पेन में थी, जब ट्रेन देर रात 26 जुलाई को इगतपुरी पहुँचने वाली थी, अवधेश कुमार (डिप्टी स्टेशन मैनेजर) इगतपुरी ने तुरंत इगतपुरी की हेल्थ यूनिट को सूचित किया, जिसके फलस्वरूप सहायता के लिए हेल्थ यूनिट शीघ्र पहुंच गई। डॉ ज्योत्सना, सहायक मंडल अधिकारी और टीम ने मरीज को अटैंड किया और इगतपुरी में उतरने की सलाह दी। हालांकि, प्रसव पीड़ा में महिला प्रियंका ने रेलवे मेडिकल टीम की सहायता से स्टेशन पर ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद नवजात और महिला को उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा ग्रामीण अस्पताल, इगतपुरी में स्थानांतरित कर दिया गया है। जहां मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। Post Views: 156