दिल्ली ‘मन की बात’: PM मोदी ने इशारों में जताया सत्ता वापसी का विश्वास.. 24th February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुलवामा अटैक के शहीद जवानों के परिवारों के जज्बे को पीएम ने किया सलाम, कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी! पीएम मोदी ने वाराणसी में उनकी मिमिक्री करने वाले युवक का जिक्र किया।पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा ले रहे स्टूडेंट्स को दी शुभकामनाएं।पीएम ने देशवासियों से की अपील, लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जागरूक करें।इस बार पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों में 12 किसान हैं। यह बदलते हिंदुस्तान की जीती जागती तस्वीर हैः PMपीएम मोदी ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों का किया जिक्र और देश व समाज के प्रति उनके कार्यों की सराहना की।PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को श्रद्धांजलि दी। देसाई की 29 फरवरी को जयंती है। मोरारजी भाई देसाई के कार्यकाल के दौरान ही 44वां संविधान संशोधन लाया गया। यह महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि आपातकाल के दौरान जो 42वां संशोधन लाया गया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट की शक्तियों को कम करने और दूसरे ऐसे प्रावधान थे, उनको वापिस किया गया : PM आज, अगर हमारे नौजवानों को मार्गदर्शन के लिए किसी प्रेरणादायी व्यक्तित्व की जरूरत है तो वह है भगवान बिरसा मुंडा: PMमैं युवा-पीढ़ी से अनुरोध करुंगा कि जो जज्बा शहीदों के परिवार ने दिखाया है, उसको जानें, समझने का प्रयास करें। देशभक्ति क्या होती है: पीएम मोदी25 फरवरी को वॉर मेमोरियल सेना को समर्पित किया जाएगाः मुझे आश्चर्य भी होता था कि भारत में कोई नैशनल वॉर मेमोरियल नहीं था। एक ऐसा मेमोरियल, जहां देश की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों की शौर्य-गाथाओं को संजो कर रखा जा सके। मैंने निश्चय किया कि देश में, एक ऐसा स्मारक अवश्य होना चाहिए : पीएम मोदी 53वें ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा, आम चुनाव के बाद होगी अगली मन की बात। उन्होंने चुनाव बाद एक बार फिर से सत्ता में वापसी और प्रधानमंत्री बनने का विश्वास जताया। Post Views: 227