उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

महाकुम्भ में सिलेंडर फटने से कई टेंट और झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पीएम मोदी ने कहा- जांच हो

प्रयागराज: यूपी में प्रयागराज के महाकुंभ में रविवार को बड़ी आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों के बयान के मुताबिक, इस घटना करीब 80 झोपड़ियां, जिन्हें घास-फूस ने बनाया गया था, जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा 8 बड़े टेंट जल गए, जिसमें गीता प्रेस के विशाल पंडाल भी शामिल हैं। आग की इस घटना में भारी नुकसान हुआ है। पीएम मोदी ने घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच के लिए मुख्यमंत्री सीएम योगी से कहा है।
बता दें कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर लगी आग में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है। यह घटना तुलसी मार्ग पर स्थित सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में छोटे सिलेंडर फटने के बाद लगी। सिलेंडरों के फटने से आग एक से दूसरे शिविर की ओर बढ़ती गई। कुछ मिनटों में ही आग ने दर्जनों टेंटों में मौजूद सौ से ज्यादा कुटिया को खाक कर दिया। जिस दौरान नीचे टेंट में आग लगी पुल के ऊपर से ट्रेन भी गुजर रही थी। हालांकि, गनीमत ये रही कि लपटें ट्रेन तक नहीं पहुंची।
इस घटना पर पीएम मोदी ने चिंता व्यक्त की। महाकुंभ जैसी क्षेत्र में बड़ी लापरवाही की जांच के लिए पीएम ने सीएम योगी से कहा है। वहीं, यूपी के मंत्री ए के शर्मा ने कहा, मैंने अधिकारियों और गीता प्रेस के जिम्मेदार लोगों से भी मुलाकात की है। मुझे जानकारी मिली है कि 3 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए और इससे आग फैल गई। आग 20 मिनट के भीतर नियंत्रण कर लिया गया। शिविर में लगभग 100 लोग थे लेकिन मां गंगा के आशीर्वाद से कोई हताहत नहीं हुआ।