अकोलामहाराष्ट्रशहर और राज्य महाराष्ट्र: काला जादू करने वाले आठ लोग गिरफ्तार 28th July 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this अकोला, महाराष्ट्र के अकोला में काला जादू करके छिपे हुए खजाने का पता लगाने वाले एक गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो निकटवर्ती मध्य प्रदेश राज्य के हैं। आकोट ग्रामीण पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ध्यानोबा फड़ ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस गुरुवार को दहिखेद गांव पहुंची और इन लोगों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे खेत में काला जादू कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे खेत में छिपा हुआ खजाने की तलाश करने के लिए काला जादू कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के मानव बलिदान एवं अन्य अमानवीय और अघोरी आचरण और काला जादू रोकथाम एवं उन्मूलन अधिनियम, 2013 के तहत आठों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फड़ ने बताया कि इनमें से दो मध्य प्रदेश के हैं और बाकी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। Post Views: 279