अमरावतीदिल्लीनागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: कोरोना वायरस से निपटने के लिए चंद्रपुर के लिए सांसद महात्मे ने दी 50 लाख 1st April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नागपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ विकास महात्मे ने अमरावती और चंद्रपुर जिले के लिए उनकी सांसद निधी से 50 लाख क़ी निधि दी है। पूर्व में उन्होंने नागपुर जिले में कोरोना के नियंत्रण के लिए 50 लाख की निधि दी है। उन्होंने स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमपीलैड्स) कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि अमरावती और चंद्रपुर जिले में उक्त राशि से कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम व इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अत्याधुनिक हेजमेट ड्रेस, प्रयोग में आने वाले चिकित्सा उपकरण,टेस्टिंग किट, मास्क और सेनेटाइजरर्स आदि जरूरी सामानों की खरीद सुनिश्चित करने को कहा है।सांसद डॉ. महात्मे ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि इस महामारी से बचाव के लिए पूरे देश को एकजुटता के साथ आगे आने की जरूरत है। जिससे कि महामारी को मात दी जा सके। संकट की इस घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि पीडि़तों का समुचित इलाज हो। लोगों को भी जागरूक होना जरूरी है। आम जन को चाहिए कि घरों में रहें। घर से बाहर न निकलें। अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। सावधानी बरत कर ही इससे बचा जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार अच्छा कार्य कर रही हैं। सांसद महात्मे नागपुर में कोरोना के खिलाफ़ लडाई में सक्रिय हो गये हैं। बुधवार को उन्होंने दिनभर विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और कोरोना से निपटने के लिए अपने विचार तथा सुझाव केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित अधिकारियों को दिए। गुरुवार को उन्होंने कोरोना के प्रतिबंध को लेकर मेडिकल अस्पताल और मेयो अस्पताल में जायजा करने पालकमंत्री डाॅ नितीन राऊत एवं स्वास्थ्य व प्रशासकीय अधिकारीयों के साथ पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हे कोरोना संक्रमण के रोकने के लिए अपने सुझाव दिये। Post Views: 231