गडचिरोलीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य महाराष्ट्र दिवस पर गढ़चिरौली में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर किया आईईडी ब्लास्ट, 15 जवान घायल… 1st May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this महाराष्ट्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 15 जवानों के घायल होने की खबर है। गढ़चिरौली में यह धमाका घने जंगलों के बीच हुआ है। घटना के वक्त सी 60 कमांडो की यूनिट का दस्ता वहां से गुजर रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया। इससे पहले गढ़चिरौली में ही नक्सलियों ने निजी ठेकेदारों के तीन दर्जन वाहनों को आग लगा दी। नक्सलियों ने गढ़चिरौली के कुरखेड़ा में आईईडी ब्लास्ट किया। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में शांति पूर्ण और बढ़-चढ़कर हुए मतदान को लेकर नक्सलियों में गुस्सा था जिसके चलते उन्होंने आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया। बुधवार को ही गढ़चिरौली के कुरखेड़ा में नक्सलियों ने निजी ठेकेदारों के कम से कम तीन दर्जन वाहनों में आग लगा दी। यह घटना सुबह उस वक्त घटी जब राज्य का स्थापना दिवस ‘महाराष्ट्र दिवस’ मनाने की तैयारी की जा रही थी। इधर नक्सली पिछले साल 22 अप्रैल के दिन सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए अपने 40 साथियों की मौत की पहली बरसी मनाने के लिए एक सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शन के अंतिम चरण में थे। जिन वाहनों को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया, उनमें से ज्यादातर अमर इंफास्ट्रक्चर लिमिटेड के थे, जो दादापुर गांव के पास एन एच 136 के पुरादा-येरकाड सेक्टर के लिए निर्माण कार्यों में लगे थे। घटनास्थल से भागने से पहले नक्सलियों ने पिछले साल अपने साथियों की हत्या की निंदा करते हुए पोस्टर और बैनर भी लगाए। नक्सलियों ने जाने से पहले दो जेसीबी, 11 टिप्पर, डीजल और पेट्रोल टैंकर्स, रोलर्स, जेनरेटर वैन और दो स्थानीय कार्यालयों को भी आग के हवाले कर दिया।कौन हैं सी-60 कमांडो: महाराष्ट्र दिवस के मौके पर गढ़चिरौली में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर किया आईईडी ब्लास्ट, 15 जवान घायल… नक्सल खतरों को ध्यान में रखते हुए 1992 में सी-60 फोर्स तैयार की गई थी। इसमें पुलिस फोर्स के 60 जवान शामिल होते हैं। यह काम गढ़चिरौली के तब के एसपी के.पी. रघुवंशी ने किया था। सी-60 में शामिल पुलिसवालों को गोरिल्ला युद्ध के लिए भी तैयार किया जाता है। इनकी ट्रेनिंग हैदराबाद, बिहार और नागपुर में होती है। खबर के मुताबिक नक्सलियों ने गढ़चिरौली में इसी जगह पर आईईडी ब्लास्ट के जरिए वाहन को निशाना बनाया। Post Views: 266