ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रव्यवसायशहर और राज्यसातारा महाराष्ट्र: पीपीई किट पहनकर चोरों ने आभूषण दुकान में की चोरी, घटना CCTV में कैद 7th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना से बचाने वाला व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) का इस्तेमाल अब चोर भी करने लगे हैं, हालांकि उनका उद्देश्य कोरोना से अधिक पुलिस से बचना है। महाराष्ट्र के सतारा जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां चोरों ने पीपीई किट पहनकर आभूषण की दुकान में सेंधमारी की और वहां से 780 ग्राम सोने के गहने चुरा ले गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पल्टन क्षेत्र में स्थित एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में चोर अलमारी और शोकेस से सोने के आभूषण चोरी करते दिखे। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले हुई घटना के फुटेज में चोर टोपी, मास्क, प्लास्टिक के जैकेट और दस्ताने पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।पुलिस ने कहा कि आभूषण की दुकान के मालिक की शिकायत के आधार पर पल्टन पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। दुकान के मालिक के अनुसार चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे और 78 तोला सोना चोरी कर ले गए। Post Views: 252