दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसांगली महाराष्ट्र बाढ़: पीड़ितों का हाल जानने सांगली पहुंची उर्मिला, बोलीं- लोगों के हाल बेहद खराब… 14th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, महाराष्ट्र में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से सांगली जिला अभी भी बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है।एनडीआरएफ और सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानंतरण किया गया है। इन सबके बीच बुधवार को अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर सांगली के बाढ़ग्रस्त इलाके में पहुंची और पीड़ितों का हाल जाना। बता दें कि अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले कांग्रेस जॉइन की थी और मुंबई उत्तर सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। पीड़ितों के हाल बहुत खराब: उर्मिलासांगली पहुंची उर्मिला बाढ़ पीड़ितों के परिवार से मिलीं और उन्हें सांत्वना दी। वहीं इस दौरान उर्मिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाढ़ की वजह से प्रशासन के लिए भी हालात को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। पीड़ितों की हालत बहुत खराब है और इस वक्त पुनर्वसन ज्यादा जरूरी है ताकि बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी वापस पटरी पर लौट सके। हालांकि, हकीकत में देखकर अंदाजा होता है कि बाढ़ आपदा से पीड़ितों का कितना नुकसान हुआ है और ऐसे में जरूरी है कि हम सब आगे आएं और पीड़ितों की मदद करें ताकि उनकी जिंदगी वापस शुरू हो सके। Post Views: 165