त्रिपुराब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र महाराष्ट्र में चीनी उद्योग को मजबूत और सशक्त बनाने को लेकर सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस ने की अमित शाह से मुलाकात 24th January 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि राज्य में चीनी उद्योग को मजबूत और सशक्त बनाने पर चर्चा हुई. महाराष्ट्र की ओर से, मैं सहकारिता मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने चीनी उद्योग को बहुत गंभीरता से लिया है। मार्जिन मनी, कार्यशील पूंजी, ऋण पुनर्गठन और प्राथमिक कृषि समितियों को मजबूत करना चाहिए। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस कदम से महाराष्ट्र के चीनी उद्योग को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि चीनी उद्योग को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह जी एक सकारात्मक चर्चा हुई। हम उम्मीद करते हैं कि महाराष्ट्र के चीनी उद्योग और किसानों को इससे लाभ होगा। Post Views: 195