ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुने जाएंगे राहुल नार्वेकर!

मुंबई: बीजेपी के राहुल नार्वेकर पुनः महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की ओर अग्रसर हैं, क्योंकि विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
बता दें कि राहुल नार्वेकर मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट से फिर विधायक चुने गए हैं। नार्वेकर 14वीं विधानसभा में ढाई साल तक अध्यक्ष रहे और अपने कार्यकाल के दौरान विभाजित शिवसेना तथा एनसीपी के पक्ष में फैसले दिए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार के साथ राहुल नार्वेकर ने रविवार को विधानमंडल सचिव जितेंद्र भोले के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान एमवीए नेताओं ने CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उनसे उपसभापति का पद विपक्ष को देने के प्रोटोकॉल का पालन करने व विपक्ष के नेता का पद देने की मांग की है।