महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, छात्र परिषद के चुनाव टले 7th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this उच्च शिक्षा मंत्री विनोद तावडे मुंबई, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विभिन्न विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों में होने वाले छात्र परिषदों के चुनावों को स्थगित कर दिया है। इसलिए अब सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद, छात्र परिषदों के चुनाव होंगे।उच्च शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने कहा कि सरकार ने छात्र परिषद के चुनावों को टालने का फैसला किया है, क्योंकि विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता इनसे टकरा सकती है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने सरकार से कहा है कि वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे।तावड़े ने कहा कि सरकार विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन करेगी, ताकि मंत्रिमंडल को राज्य विधानसभा चुनाव के कारण, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में छात्र परिषद के चुनाव टालने की शक्ति मिल जाए।तावड़े ने कहा, हमारी योजना इस साल के अंत तक छात्र परिषद के चुनाव संपन्न कराने की है। Post Views: 312