चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मीरा-भाईंदर सीट पर गीता ने रचा नया अध्याय, बागी ‘द्रौपदी’ ने बीजेपी के नरेंद्र को हराया, मतदाताओं को बताया ‘श्रीकृष्ण’ 26th October 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से बगावत कर मीरा-भाईंदर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाली गीता जैन ने गुरुवार को आए नतीजों में बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मेहता को लगभग 15 हजार वोटों से हरा दिया। इसे भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि स्थानीय स्तर के बीजेपी नेता गीता को टिकट देने के पक्ष में थे, जबकि बीजेपी ने सिटिंग एमएलए नरेंद्र मेहता को मीरा-भाईंदर से अपना उम्मीदवार बनाया था।गुरुवार को आए अंतिम नतीजों में बीजेपी से जीतने के बाद गीता जैन ने कहा कि लोगों ने उन पर अपना विश्वास दोहराया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस युद्ध में वह अकेली ‘द्रौपदी’ नहीं थीं, बल्कि पूरे मीरा-भाईंदर के लोगों के साथ शासकों ने बुरा बर्ताव किया है। गीता ने कहा, मेरे समर्थक ‘श्रीकृष्ण’ बन गए और उन्होंने मुझे बचा लिया। गौरतलब है कि मेहता और गीता जैन के बीच मतभेद दो साल पहले उभरे थे, जब मेहता मीरा-भाईंदर के मेयर थे। उन्होंने अपनी जगह अपनी भाभी डिंपल मेहता को दे दी थी। मीरा-भाईंदर की पहली महिला विधायकमेहता के इस निर्णय के बाद लोगों के मन में यह धारणा बनी कि गीता जैन के साथ पार्टी ने गलत किया है। इसी के बाद से स्थानीय स्तर पर उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ती गई। वहीं, दिवंगत नेता बाल ठाकरे के मेमोरियल से जुड़े एक मुद्दे को लेकर उन्हें शिवसेना के कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग मिला। शुक्रवार को आए अंतिम नतीजों में गीता ने मेहता को 15 हजार वोटों से हरा दिया और मीरा-भाईंदर की पहली महिला विधायक बन गईं। गीता का ‘कमल’ से लगाव कम नहींपरिणाम आने के बाद हुए विश्लेषणों में बताया जा रहा है कि मेहता के पारंपरिक गुजराती, मारवाड़ी और उत्तर भारतीय मतदाताओं ने भी उनका साथ नहीं दिया।उधर, निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने और जीतने वाली गीता का अभी भी बीजेपी से लगाव कम नहीं हुआ है। उन्होंने शुक्रवार को अपनी जीत पर लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ‘कमल’ के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वह इसके आसपास जमा हो गए कीचड़ को साफ करना चाहती हैं। Post Views: 274