ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर महाराष्ट्र: 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला, राहुल नार्वेकर बोले- कानून के मुताबिक लेंगे फैसला 10th January 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता पर आज (10 जनवरी) को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर फैसला लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, शाम 5 बजे तक फैसला आने की संभावना है। फैसले से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘बहुमत हमारे साथ है, हम असली शिवसेना हैं। चुनाव आयोग ने हमें शिवसेना पार्टी और चुनाव चिह्न दिया है।’ इससे पहले बुधवार सुबह उद्धव गुट के सांसद संजय राउत और स्पीकर के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई। राउत ने कहा कि फैसले पर ‘मैच फिक्सिंग’ हुई है। स्पीकर दो बार आरोपियों से मिल चुके हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी महाराष्ट्र में रहेंगे, कुछ दिन बाद शिंदे दावोस जाएंगे, इसका मतलब सरकार कायम रहेगी। आज का फैसला बस औपचारिकता है। विधायकों की अयोग्यता पर फैसला दिल्ली से हो चुका है। इस पर राहुल स्पीकर नार्वेकर ने जवाब दिया कि संजय राउत कल जाकर कहेंगे कि निर्णय दिल्ली से नहीं, अमेरिका से लेकर आया है। उनके बोलने का कोई अर्थ नहीं है। वे सस्ती पब्लिसिटी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज का फैसला सबको न्याय देने वाला होगा। कानून और संविधान में जो प्रावधान है उसे ध्यान में रखकर ही फैसला दिया जाएगा। शिंदे ने दोनों डिप्टी CM और DGP के साथ की बैठक मंगलवार को दोनों डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने CM एकनाथ शिंदे के वर्षा बंगले पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। सीएम के बंगले पर हुई बैठक में महाराष्ट्र की नई DGP रश्मि शुक्ला और मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर भी मौजूद थे। देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार (9 जनवरी) को कहा था कि स्पीकर का चाहे जो भी फैसला हो, हमारी सरकार स्थिर रहेगी। हमारा अलायंस कानूनी रूप से वैध है और हमें उम्मीद है कि स्पीकर का फैसला भी हमारे पक्ष में ही आएगा। उद्धव ठाकरे बोले- जज ने आरोपियों से की मुलाकात! स्पीकर नार्वेकर के फैसला सुनाने की डेडलाइन से पहले उनकी सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जज ने आरोपियों से दो बार मुलाकात की, इससे जनता समझ चुकी है कि कल फैसला क्या होगा? कानून के मुताबिक लेंगे फैसला : नार्वेकर इसे लेकर राहुल नार्वेकर ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री से 3 जनवरी को मेरी निर्धारित मुलाकात थी। आज मैं एक जरूरी कारण से मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री से मिला, तो क्या इसका मतलब यह है कि मुझे उनसे नहीं मिलना चाहिए। कुछ लोग मेरी निर्णय लेने की प्रक्रिया पर दबाव डालने के लिए ऐसे मूर्खतापूर्ण आरोप लगाते हैं, लेकिन मैं कानून के मुताबिक ही फैसला लूंगा। राहुल नार्वेकर 4:30 बजे फैसला पढ़ना शुरू करेंगे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर 4:30 बजे फैसला पढ़ना शुरू करेंगे। दोनों पक्षों के वकीलों को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हाजिर रहने का आदेश मेल के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष की ओर से भेजा गया है। ठाकरे और शिंदे गुट के वकील विधानसभा पहुंच चुके है। शाम 5:30 से 6:00 के बीच फाइनल फैसला आने की उम्मीद है। नार्वेकर का नार्को टेस्ट होना चाहिए अकोला जिले के बालापुर से उद्धव ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि स्पीकर राहुल नार्वेकर का नार्को टेस्ट होना चाहिए। इससे यह क्लियर होगा कि नार्वेकर कहीं किसी के दबाव में तो फैसला नहीं ले रहे हैं। Post Views: 122