ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: ‘CHIEF MINISTER’S RELIEF FUND’ अकाउंट में जमा हुए 342 करोड़, कोरोना पर खर्च हुआ सिर्फ 23.82 करोड़ 31st May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना से जंग में तमाम लोगों ने ‘सीएम रिलीफ फंड कोविड-19’ अकाउंट में मदद के लिए खुलकर आगे आए। इन दानदाताओं की मदद से 342 करोड़ रुपए जमा हुए पर कोरोना वायरस के नाम पर सिर्फ 23.82 करोड़ रुपये खर्च करने की बात सामने आई है। ये जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को सीएम रिलीफ फंड की ओर से दी गई हैं। बड़ी बात यह है कि सबसे अधिक धनराशि 55.20 करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों की यात्रा पर खर्च हुई है।आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने ‘सीएम रिलीफ फंड कोविड-19’ अकाउंट में जमा हुई कुल धनराशि और आवंटित धनराशि का ब्यौरा मांगा था। सीएम रिलीफ फंड के सहायक लेखाधिकारी मिलिंद काबाडी ने अनिल गलगली को जमा और आवंटित धनराशि का ब्यौरा दिया। इसमें 18 मई 2020 तक कुल रू. 342.01 करोड़ की धनराशि जमा हुई है। इस धनराशि से कुल रू. 79,82,37,070 रकम खर्च की गई है। खर्च हुई धनराशि से कोविड 19 पर सिर्फ रू. 23, 82,50,000 खर्च की गई है। यहां खर्च की गई रकमइसमें से 20 करोड़ सेंट जार्ज अस्पताल, मुंबई को आवंटित किया गया और रू.3,82,50,000 रकम मेडिकल शिक्षा और संशोधन विभाग को दी गई है। प्रवासी मजदूरों के लिए जो रकम आवंटित की गई है, उसे राज्य के कलेक्टरों को सौंप दिया गया है ताकि रेलवे का किराया का भुगतान समय पर हो सके। इसमें 36 जिला स्थित प्रवासी मजदूरों का किराया रू.53,45,47,070 बताया गया हैं। रत्नागिरी जिला स्थित मजदूर का रेलवे का किराया रू.1.30 करोड़ और सांगली स्थित मजदूर का रेलवे का किराया रू.44.40 लाख अदा किया गया है। औरंगाबाद जिला स्थित रेलवे दुर्घटना में प्रति मृतक व्यक्ति को रू.5 लाख के हिसाब से 80 लाख रुपए की आर्थिक मदद ‘सीएम रिलीफ फंड कोविड-19’ के अकाउंट से की गई है। Post Views: 215