महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए ‘अमृत’ को दी मंजूरी 21st August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, सामान्य वर्ग के आर्थिक व शैक्षणिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए महाराष्ट्र सरकार ने ‘अमृत’ (अकैडमी ऑफ महाराष्ट्र रिसर्च, अपलिफ्टमेंट ऐंड ट्रेनिंग) संस्था की स्थापना का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में मंजूर कर लिया। यह संस्था पूरी तरह से स्वायत्त होगी। इस संस्था के माध्यम से सामान्य वर्ग में आर्थिक व शैक्षणिक वर्ग के युवाओं को उद्योग, व्यवसाय, नौकरी, रोजगार, उच्च शिक्षा, विदेश में उच्च शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास में मदद करेगी। कौशल्य विकास, प्रतियोगी परीक्षा और एमफील-पीएचडी पाठ्यक्रम में मदद दी जाएगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े घटकों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया था। इससे विद्यार्थियों को शिक्षा संस्थानों में प्रवेश और सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलता है, लेकिन उनके बहुमुखी विकास के लिए मार्गदर्शन व प्रशिक्षण मिलना जरूरी है, यह काम ‘अमृत’ करेगी। Post Views: 207