ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य मुंबई: चार माह के शिशु का अपहरण! आरोपित डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार 19th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई पुलिस ने बुधवार को जुहू में एक सड़क किनारे झुग्गी से अगवा किए गए चार माह के शिशु को बचा लिया है। अपहरण के आरोप में तेलंगाना के एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, 11 नवंबर की रात को तेलंगाना के एक डॉक्टर, मोहम्मद नसरुद्दीन ने मुंबई से बच्चे का अपहरण कर लिया और इसे तेलंगाना में एक जोड़े को 4 लाख रुपये में बेच दिया।विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस इलाके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, लेकिन ऑटो रिक्शा चालकों से पूछताछ के आधार पर ये निष्कर्ष निकाला गया। जुहू पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों की एक टीम बनाई थी और आसपास की सड़कों और दुकानों के 250 सीसीटीवी फुटेजों की जांच की और 50 ऑटो-रिक्शा चालकों से पूछताछ की और साजिश का खुलासा किया। डॉक्टर के साथ दो ऑटो-रिक्शा चालक- रमेश वेंकट और महेश धमैया डिटटी को भी गिरफ्तार किया गया है। Post Views: 153