ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य मुंबई: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वंचित बहुजन आघाड़ी का विरोध प्रदर्शन 26th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) ने विरोध-प्रदर्शन किया।दादर में आयोजित इस विराट मोर्चे में 3000 से ज्यादा लोग पहुंचे। इस दौरान VBA के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि NRC और CAA देश की लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ हैं और उनका विरोध होना चाहिए। मोर्चे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जरूरी इंतजाम किए थे ताकि इलाके से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि इस मोर्चे के सिलसिले में प्रकाश आंबेडकर एक दिन पहले ही सीएम उद्धव ठाकरे से मिले थे। सीएम ने खुद आंबेडकर को बातचीत करने के लिए बुलाया था। Post Views: 244